10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: लेन-देन के विवाद में गयी थी किसान की जान, एक गिरफ्तार

Farmer lost his life in transaction dispute

Farmer lost his life in transaction dispute : Samastipur News: समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शुक्रवार सुबह घर से सब्जी मंडी जा रहे बाइक सवार किसान की गोली मारकर हत्या करने वाले एक बदमाश को स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा निवासी रविन्द्र कुमार के पुत्र संदीप कुमार के रुप में हुई है. घटना के पीछे लेने-देन का विवाद सामने आया है. रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित मुसहरी टोल के समीप ग्रामीण सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी मंडी से घर लौट एक किसान जितवारपुर कुम्हिरा गांव के 50 वर्षीय अरविंद चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की. गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को बताया कि मृतक अरविंद चौधरी के पुत्र सत्यम कुमार उसका दोस्त था. सत्यम ने उससे काफी रुपये उधार ले रखा था और रुपये लौटाने में काफी दिनों से आनाकानी कर रहा था. उसने सत्यम के पिता अरविंद चौधरी से उसकी शिकायत की. अरविंद चौधरी ने उल्टे संदीप को डांट-फटकार किया और केस में फंसाने की धमकी दी. जिसके बाद संदीप ने अपने दोस्त जितेन्द्र कुमार उर्फ छोटू के साथ मिलकर अरविंद की हत्या का षड्यंत्र रच डाला. इधर, घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सोनी देवी ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर आरोपितों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. छापेमारी दल में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम, तकनीकी शाखा प्रभारी अजीत कुमार, पुअनि अमित कुमार, शैलेन्द्र कुमार, हवलदार संजय कुमार सिंह, सिपाही नवलेश कुमार, बब्लू कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

Farmer lost his life in transaction dispute : Samastipur News: रास्ते में घेरकर बदमाशों ने मारी थी गोली

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव मुसहरी टोल वार्ड दो स्थित ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने सब्जी मंडी से घर लौट रहे बाइक सवार एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के वार्ड 6 निवासी अरविंद चौधरी (50) के रुप में हुई. जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मृतक अपने खेत से परवल तोड़ कर मोतीपुर सब्जी मंडी में बाइक पर लादकर परवल बेचने जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने किसान को रोककर कनपटी में गोली मार दिया. जिससे किसान बुरी तरह घायल हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास के लोगों एकत्रित हुए. स्थानीय ग्रामीण आनन फानन में जख्मी हालत में किसान को सदर अस्पताल ले गए. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें