Loading election data...

डंपर की ठोकर से साइकिल सवार किसान की मौत, सड़क जाम

कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के जगदीशपुर रामी गांव के शंकर चौक स्थित लोहिया फैक्ट्री के समीप समस्तीपुर-पूसा मार्ग में सोमवार अहले सुबह डंपर की ठोकर से साइकिल सवार एक किसान की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:22 PM

समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के जगदीशपुर रामी गांव के शंकर चौक स्थित लोहिया फैक्ट्री के समीप समस्तीपुर-पूसा मार्ग में सोमवार अहले सुबह डंपर की ठोकर से साइकिल सवार एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान जगदीशपुर रामी गांव के वार्ड 14 निवासी स्व सुजीन्द्र ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र संतोष ठाकुर के रूप में हुई है. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ चालक भाग निकला. सुबह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शंकर चौक के समीप सड़क पर मृतक का शव रखकर समस्तीपुर-पूसा मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय सिंह, मुफस्सिल थानाघ्यक्ष पिंकी प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों से वार्ता की. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय गरुआरा चौर में काम रहे सड़क निर्माण कंपनी के डंपर से घटना हुई है. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. इसके बाद पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहा. सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. राहगीरों को काफी कठिनाई हुई. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के जगदीशपुर रामी वार्ड 14 निवासी संतोष ठाकुर खेती किसानी कर परिवार के भरण पोषण करते थे. परिजनों ने बताया कि रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे संतोष गांव में ही जगदीशपुर चौर में खेत से गेहूं की दौनी कराकर साइकिल से घर लौटे रहे थे. इस दौरान शंकर चौक के समीप किसी अज्ञात की ठोकर से दुर्घटना के शिकार हो गये. घटना से थोड़ी देर पहले ही संतोष के पुत्र सुधांशु खेत से घर लौटा था. उसने बताया कि पिता को घर आने में देर हुई तो वापस घर से निकलकर खेत की ओर जा रहा था. रास्ते में शंकर चौक के समीप सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त साइकिल और शव मिला. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि रात में गरुआरा चौर में काम कर रहे एक सड़क निर्माण कंपनी का रास्ते पर आवागमन लगा रहता है. मृतक के परिजनों ने सड़क निर्माण कंपनी के डंपर से दुर्घटना में मौत की आशंका जताई है.कहते हैं भागती दौड़ती जिंदगी कब कहां थम जाए कोई भरोसा नहीं. ऐसा ही एक हादसा सोमवार सुबह जगदीशपुर रामी गांव में हुआ. जब खेत से लौट रहे किसान 50 वर्षीय संतोष ठाकुर को रास्ते में डंपर ने कुचल डाला. इस घटना के बाद संतोष के परिवार पर विपत्ति की पहाड़ टूट गई है. मृतक के एक पुत्र और दो पुत्री है. दोनों पुत्रियां शादी के योग्य है .बडे पुत्र सुधांशु स्नातक के छात्र हैं. वह पिता के काम काज भी हाथ बंटाने का काम करता है. पिता के कंधे पर घर गृहस्थी के काम काज के अलावे बेटियों के घर बसाने की भी जिम्मेदारी थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी सीमा देवी और परिजनों का रो- रोकर कर बुरा हाल है. आसपास के लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version