मोदी सरकार में गरीब, दलित, किसान व महिलाएं हुई सशक्त : हरि सहनी
शहर के कर्पूरी सभागार में रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति बैठक हुई.
समस्तीपुर : शहर के कर्पूरी सभागार में रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति बैठक हुई. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात भाजपाइयों ने सुनी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार सम्भव हुआ है कि जनता द्वारा चुना हुआ लगातार तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनी है. मोदी सरकार में गरीबों, दलितों, शोषितों, किसानों, युवाओं एवं महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया गया. श्री सहनी ने कहा कि भाजपा एक अकेली पार्टी है जहां लोकतंत्र और संविधान दोनों का सम्मान सबसे अधिक किया जाता है. प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर ने कहा कि भाजपा सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी पार्टी है. जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता के अथक परिश्रम की बदौलत जिला के तीनों लोकसभा चुनाव में एनडीए सांसद की जीत सुनिश्चित हुई है. विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव तीन तिहाई से अधिक बहुमत से जीतने का दावा किया. विधायक राजेश सिंह, वीरेंद्र पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. विजय शर्मा, राम सुमरन सिंह, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, सीता सिन्हा, महिला आयोग के पूर्व सदस्य नीलम सहनी, पूर्व विधायक शील राय, किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात ठाकुर, वरिष्ठ नेता चंद्रकांत चौधरी, मणि प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री कौशल पांडेय, राजीव चौधरी, प्रेम दास, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, मनोरंजन मोदीन, ललन सिंह, संजय सिंह, रूपांजली, जिला मंत्री रामाकांत राय, वीरेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष सुजय पासवान, जिला प्रवक्ता नीरज सिंह, पंकज लाल, भाजपा नेता प्रमेश कुशवाहा, बैद्यनाथ झा, सुजीत भास्कर पटेल, रविरंजन पांडेय, गीतांजलि, राजेश सहनी, राज नारायण सहनी, सुभाषचंद्र यादव, राजू पटेल, दीपक सत्यार्थी, रजनीश ईश्वर, प्रह्लाद कुमार, विजय शर्मा, राजेश झा, आलोक वर्मा, रंजीत राम, अमित सम्राट, राजा आदि थे. प्रदेश महामंत्री श्री ठाकुर ने जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा द्वारा जिला उपाध्यक्ष बनाने के लिए नामित करने व प्रदेश के अनुशंसा पर मुकेश कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है