कृषि व पशुपालन से किसान हो रहे खुशहाल:सिन्हा
प्रखंड के मानाराय टोल दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि. के तत्वावधान में दुग्ध उत्पादक किसानों का प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर हुआ.
विभूतिपुर : प्रखंड के मानाराय टोल दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि. के तत्वावधान में दुग्ध उत्पादक किसानों का प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर हुआ. आयोजन मिथिला दुग्ध संघ ने किया. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राजेश झा उर्फ बमबम झा ने की. विषय प्रवेश कराते हुए दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा ने कहा कि सरकार की सहकारी नीतियों को मजबूत करके ही समाज में आर्थिक उन्नति लायी जा सकती है. शिविर के मुख्य प्रशिक्षक कॉम्फेड पटना के डिप्टी मैनेजर अरुण कुमार सिन्हा ने सहकारिता के सिंद्धांतों, प्रबन्ध समिति के दायित्वों, सहकारी समितियों के सदस्यों को मिलने वाले लाभ आदि पर चर्चा की. कहा कि कृषि व पशुपालन साथ-साथ करने से ही आर्थिक विकास होगा. उन्होंने पशुओं के रखरखाव, खानपान, दुग्ध के दोहान से दुकान तक की सावधानी को लेकर किसानों को जागरूक किया. आगन्तुकों का स्वागत सचिव गौरव कुमार झा ने किया. संचालन सुपरवाइजर हरेराम यादव ने किया. मौके पर मिथिला मिल्क यूनियन के सुरेश महतो, अजित कुमार, राहुल कुमार आदि थे. शिविर में 40 चयनित किसानों को प्रशिक्षित किया गया. इसमें प्रमुख ताराकांत राय, शिवशंकर राय, मंजेश राय, विशम्भर राय, रामराजी महतो, शर्मिला देवी, कौशल्या देवी, हीरा देवी, सीता देवी, तारा देवी, पार्वती देवी, गोखलेश झा, जीवनाथ झा, अवधेश राय, धर्मेंद्र राय, रामविनय राय, प्रियरंजन, इंद्रमणि राय, राम कुमार मिश्र, बबलू राय, लाल कुमार मिश्र, शम्भू राय, प्रमोद कुमार प्रभाकर आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है