सिंघिया में डीएपी उर्वरक की किल्लत को लेकर किसानों ने किया हंगामा

फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी डीएपी उर्वरक किसानों को उपलब्धता के बावजूद नहीं मिल पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:00 PM

सिंघिया : फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी डीएपी उर्वरक किसानों को उपलब्धता के बावजूद नहीं मिल पा रहा है. इस कारण किसान मंगलवार को सहकारी समिति व केंद्र पर हंगामा किया. किसान रंजीत यादव, मो. अब्दुल हसन, राम उदगार साहू, कामो यादव, बसंत पंडित, शंकर कुंवर, उमेश सिंह आदि ने बताया कि प्रखंड परिसर स्थित इफको ई बाजार खाद बिक्री केंद्र पर सुबह आते हैं. भूखे-प्यासे रहकर शाम को घर जाते हैं लेकिन खाद नहीं मिलता है. खेत जोतकर तैयार है. मिट्टी का हाल मरने के कगार पर है. इससे पैदावार में हानि पहुंच सकती है. इस संबंध में इफको के कर्मचारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि डीएपी आया है. लेकिन स्टॉक पॉश मशीन में नहीं चढ़ा है. इसमें चढ़ेगा. तब जाकर बिक्री शुरू होगी. किसानों का कहना है कि डीएपी उर्वरक के बिना बुआई मुश्किल है. इसके बिना बढ़िया उत्पादन मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version