भदैया में चौपाल के दौरान किसानों ने किया हंगामा
भदैया पंचायत सरकार भवन के परिसर में मंगलवार को आयोजित खरीफ किसान चौपाल के दौरान किसानों ने हंगामा किया. इस दौरान किसानों का कहना था कि खरीफ फसल की खेती के लिए मांग के अनुरूप संकर धान बीज नहीं मिल पा रहा है.
मोहिउद्दीननगर : भदैया पंचायत सरकार भवन के परिसर में मंगलवार को आयोजित खरीफ किसान चौपाल के दौरान किसानों ने हंगामा किया. इस दौरान किसानों का कहना था कि खरीफ फसल की खेती के लिए मांग के अनुरूप संकर धान बीज नहीं मिल पा रहा है. जबकि सरकार द्वारा अनुदानित धान का बीज सबौर श्री एवं सबौर संपन्न प्रजाति का बीज लेने का लगातार किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है. पूर्व में धान की अन्य संकर प्रजातियों पर सरकारी स्तर से अनुदान की व्यवस्था की गई थी. जिस पर अनुदान देने की प्रक्रिया समाप्त कर दी है. एक तरफ जहां सरकार जलवायु अनुकूल खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र विशेष की भौगोलिक व जलवायु की स्थिति जाने वगैर कृषि विभाग की ओर से किसानों के बीच विभागीय स्तर से अनुदानित बीज वितरण की व्यवस्था निर्धारित कर दी जाती है. इससे न सिर्फ उत्पादकता प्रभावित होती है बल्कि किसानों को कई तरह की परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है. कृषि पदाधिकारियों व कर्मियों के काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित किसानों को शांत कराया गया. इधर, कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत में भी खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को सरकार प्रायोजित लाभप्रद योजनाओं की जानकारी दी गई. इस मौके पर चंदेश्वर राय, सुधीर कुमार चौधरी, विजय कुमार मिश्र, रामइकबाल राय, सुबोध महतो, राजू राम, रामबाबू राय, प्रमोद पासवान, रामसगुन राय, चंद्रशेखर राय, देवेंद्र पासवान, रामलगन पंडित, कृषि समन्वयक निशांत कुमार, अरुण कुमार प्रभाकर, रवि कुमार मल्लिक, प्रिंस कुमार, एटीएम धनञ्जय सिंह, सुधीर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है