हसनपुर : प्रखंड के गोदह में चीनी मिल की ओर से किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. संबोधित करते हुए कार्यपालक अध्यक्ष आरके तिवारी ने किसानों को अधिक से अधिक क्षेत्रफल में बसंतकालीन गन्ना रोपाई के लिए प्रेरित किया. गन्ना रोपाई में बीज चयन व उर्वरक के उपयोग को लेकर जरूरी सुझाव दिये. किसानों को गन्ना फसल अन्य फसलों की अपेक्षा लाभकारी बताते हुए इसे अपने खेतों में लगाने के लिए प्रेरित करते हुए गन्ना की खेती से होने वाले फायदे के बारे में बताया. खूंटी प्रबंधन व टॉप बोरर मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी दी गई. उन्होंने किसानों के खेतों में चल रहे गन्ना रोपाई कार्य का भी जायजा लिया व रोपाई के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाें की चर्चा की. मौके पर गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, सीनियर केन मैनेजर पुनीत चौहान, गन्ना विकास अधिकारी शोभित शुक्ला, फील्ड सुपरवाइजर कृष्णा ठाकुर, सुभाष यादव, राकेश यादव, राजेश्वर यादव, विजय यादव, ललित यादव, महेश सहनी, योगेंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है