Sugarcane cultivation: नयी तकनीक से हो रहे गन्ना खेती का किसानों ने किया अवलोकन

Farmers observed sugarcane farming:

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:29 PM

Sugarcane cultivation: हसनपुर : चीनी मिल परिक्षेत्र के विभिन्न सर्किलों से पचास प्रगतिशील किसानों को नयानगर सर्किल अंतर्गत गौरी डीह गांव के किसान सुदर्शन कुमार सिंह, प्रेमशंकर सिंह एवं विनोद कुमार सिंह के खेतों का भ्रमण कराया गया. उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र पाल सिंह ने किसानों को बेहतर खेती के लिए जरूरी बदलाव के नये गुर सिखाये. उन्होंने किसानों को गन्ना के खेत की तैयारी से लेकर गन्ना कटाई तक प्रयोग में आने वाले नये जरूरी यंत्र की उपयोगिता एवं इसके महत्व से अवगत कराया. ताकि किसानों को अधिक पैदावार का लाभ मिल सके. उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने किसानों को ट्रेंच विधि से 4 फुट की दूरी पर गन्ना बुआई का सुझाव दिया. साथ ही सह फसली खेती और उससे जुड़े लाभ से किसानों को अवगत कराया. वरीय प्रबंधक गन्ना टीके मंडल ने किसानों को गन्ना के फसल में होने वाले रोग-व्याधियों की पहचान, इसकी रोकथाम एवं उपचार की जानकारी दी. प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान ने किसानों से अधिक-से-अधिक क्षेत्रफल में शरदकालीन गन्ना बुआई करने एवं बुआई में गन्ना प्रजाति सीओ 0118, सीओएलके 14201 एवं सीओजे 85 को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया. मौके पर शंभू चौधरी, शोभित शुक्ला, मनोज महतो, विपुल कुमार, घनश्याम कुमार, उमेश भारती, सुधांशु कुमार, पवन कुमार, गौरीशंकर कुमार, मोहन प्रसाद राय, विपिन कुमार राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version