Samastipur News: डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

Samastipur News: Farmers protested due to shortage of DAP fertilizer

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:00 AM
an image

Samastipur News: Farmers protested due to shortage of DAP fertilizer: मोहिउद्दीननगर : डीएपी खाद को लेकर क्षेत्र के किसान परेशान हैं. क्षेत्र के किसानों को यह खाद इस समय आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. वैसे तो डीएपी के विकल्प के तौर पर अन्य उर्वरक मौजूद हैं. लेकिन किसान उनकी तरफ रुख नहीं करना चाहते. अक्टूबर-नवंबर में रबी फसलों की बोआई प्रारंभ होती है. लेकिन, डीएपी खाद पर जो भरोसा किसानों को वर्षों से है. उसकी आपूर्ति अबतक नहीं होने की बात स्थानीय कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है. इसे लेकर कल्याणपुर बस्ती में शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता संजीव कुमार राय ने किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ में किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई. किसानों की सारी आशाएं रबी फसलों पर टिकी है. विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण डीएपी जैसे महत्वपूर्ण खाद की अनुपलब्धता से बेहतर उत्पादन की आस लगाए किसानों को निराशा हासिल हो रही है. किसान रामशगुन पासवान, रामनाथ झा, बैद्यनाथ महतो, मोहन महतो, मिथिलेश महतो, पप्पू कुमार, शोभित महतो, विनोद चौधरी, राजकुमार महतो, अखिलेश राय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष खासकर रबी फसल की बुआई के दौरान डीएपी खाद की किल्लत कृषि विभाग के अधिकारियों के बेहतर तरीके से कार्ययोजना का क्रियान्वयन व जवाबदेही निर्वहन नहीं करने से उत्पन्न हो रही है. डीएपी खाद का आवंटन एवं आपूर्ति के प्रति विभागीय अधिकारी जरा भी सजग होते तो ऐसी स्थिति का सामना किसानों को नहीं करना पड़ता. डीएपी की आपूर्ति नहीं होनी बात कहकर खाद विक्रेताओं द्वारा चोरी छिपे इसकी कीमत सरकारी स्तर से तय दर से ज्यादा ली जा रही है.इस दौरान किसानों ने स्थानीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में डीएपी खाद की उपलब्धता जल्द सुनिश्चित नहीं की जाती है तो इसे लेकर किसान उग्र आंदोलन करने को भी विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version