कृषि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ उठाएं किसान
खेती को लाभकारी बनाने के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है. किसानों की समृद्धि के लिए सरकारी स्तर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है. योजना का लाभ किसानों को ससमय व शत-प्रतिशत मिले इसकी जानकारी होनी चाहिए.
मोहिउद्दीननगर : खेती को लाभकारी बनाने के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है. किसानों की समृद्धि के लिए सरकारी स्तर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है. योजना का लाभ किसानों को ससमय व शत-प्रतिशत मिले इसकी जानकारी होनी चाहिए. यह बातें सोमवार को राजाजान व सिवैसिंहपुर पंचायत में आयोजित खरीफ फसल चौपाल के दौरान कृषि समन्वयक मनोज कुमार चौधरी ने कही. अध्यक्षता राम कुमार सिंह ने की. संचालन कृषि समन्वयक संजय कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान किसानों से वर्तमान परिवेश में खेतीबाड़ी में कम लागत में अधिक उत्पादन के वैज्ञानिक तौर तरीके अपनाने व नई तकनीक अपनाकर जलवायु अनुकूल खेती करने की सलाह दी गयी. चौपाल के दौरान किसानों को मनोनुकूल बीज चयनित कर अनुदानित दर पर ससमय उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की गई. वहीं प्रचार रथ के माध्यम सरकार प्रायोजित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया गया. इस मौके पर सरपंच रामदास पासवान, रंजीत कुमार तमोली, एटीएम सुधीर कुमार, बीटीएम रवि कुमार मल्लिक, प्रेम कुमार, धर्मेंद्र दास चौपाल, रवि कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर, अरुण ठाकुर, राधा देवी, कृष्णा देवी, राकेश ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है