खरीफ कर्मशाला में किसानों को किया गया प्रशिक्षित
प्रखंड मनरेगा सभागार में आत्मा समस्तीपुर की ओर से शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बीपीआरओ राजू कुमार व बीएओ उमेश बैठा ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया
शिवाजीनगर : प्रखंड मनरेगा सभागार में आत्मा समस्तीपुर की ओर से शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बीपीआरओ राजू कुमार व बीएओ उमेश बैठा ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया. कृषि संबंधित योजनाओं से अवगत कराया. अध्यक्षता आत्मा उप परियोजना निदेशक गंगेश कुमार चौधरी ने की. कृषि विज्ञान केंद्र लादा के कृषि वैज्ञानिक डॉ इम्टी, कृषि विशेषज्ञ मुकेश कुमार देव, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार झा व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभयनाथ राय ने किसानों को फसल सुरक्षा, फसल उत्पादन, कीट प्रबंधन, स्वायल हेल्थ कार्ड, जैविक खेती, जलवायु अनुकूल समय से बुआई, फसलों के प्रभेदों के चयन, खेतों में नई तकनीकों का प्रयोग से संबंधित विस्तार से जानकारी दी. आत्मा की ओर से संचालित योजना व परिभ्रमण संबंधित जानकारी देते हुए किसानों को प्रशिक्षित किया गया. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक इंद्रजीत गौरव, आतिश कुमार कौशल, कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी, कैलाश सहनी, संजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, रमाकांत रमन, मनीष कुमार, अरविंद सिंह, उमेश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है