Loading election data...

Samastipur News: तेलहन की बेहतर खेती कर किसान बनेंगे आत्मनिर्भर : डॉ. तिवारी

Samastipur News: Farmers will become self-reliant by cultivating oilseeds

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:35 PM

Samastipur News: Farmers will become self-reliant by cultivating oilseeds मोहिउद्दीनगर : प्रखंड की रासपुर पतसिया पश्चिम पंचायत के सुल्तानपुर गांव में रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली की ओर से सरसों और राई की खेती के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच फूल कुमारी ने की. संचालन प्रो.भारतेंदु सिंह ने किया. इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. रविंद्र कुमार तिवारी ने राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सौजन्य से विकसित किए तेलहन बीजों के प्रभेदों के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों की दी. उन्होंने कहा कि दियारांचल क्षेत्र में सरसों व राई की उन्नत खेती से किसानों की आय न सिर्फ दोगुनी होगी बल्कि आत्मनिर्भर बनने का मार्ग भी प्रशस्त होगा. डॉ. सुमित कुमार ने कहा कि समुचित पोषक तत्व प्रबंधन एवं समय से तेलहन की बुआई करके अच्छी उत्पादकता प्राप्त की जा सकती है. कहा कि भारतीय मृदाओं में सल्फर, जिंक जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी होती है. फसल उत्पादकता में बढ़ोतरी के लिए इन पोषक तत्वों का उपयोग करना नितांत जरूरी है. कृषि वैज्ञानिक खेती में लागत को कम करने व उत्पादकता बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. वहीं सरकार भी इस दिशा में लगातार प्रयत्नशील है. इस मौके पर किसान अनंत कुमार सिंह, मणि भूषण सिंह, संतोष सिंह अरुण सिंह,नगीना सिंह, भोगेंद्र राय, देव बल्ली राय, हरेंद्र सिंह, पतिराम सिंह, विक्रमादित्य सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version