Loading election data...

डीडीसी के आश्वासन के बाद खत्म हुआ अनशन

प्रखंड मुख्यालय में डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी के आश्वासन के बाद छह दिनों से चला आ रहा अनशन समाप्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:36 PM

मोरवा : प्रखंड मुख्यालय में डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी के आश्वासन के बाद छह दिनों से चला आ रहा अनशन समाप्त हो गया है. डीडीसी ने योजनाओं की जांच को लेकर अनशन कर रहे विजय कुमार झा को आश्वासन दिया तो अनशन तोड़ने पर राजी हुए. मौके पर पहुंचे विधायक रणविजय साहू ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. विधायक ने शाल, माला ,पाग से सम्मानित भी किया. इससे पहले मनरेगा के कार्यपालक अभियंता अवध बिहारी सिंह के द्वारा रविवार की संध्या को अनशन समाप्त कराने का प्रयास किया गया था. बताया जाता है कि मोरवा उत्तरी पंचायत में संचालित योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की जांच को लेकर विजय कुमार झा के द्वारा अनशन शुरू किया गया था. अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. इस मौके पर बीडीओ अरुण कुमार निराला, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार ,रितेश कुमार, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार ,दिनेश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version