पिस्टल व गोली के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार

बंगरा पंचायत से पुलिस ने पिता पुत्र को पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:24 PM

ताजपुर. बंगरा थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत से पुलिस ने पिता पुत्र को पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गांव के एक वृद्ध व्यक्ति पर यह आरोप लगा कि वह बच्चियों को देख फब्तियां कसता है. साथ ही बुरी नजर से देखता है. इस बात की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो गांव वालों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ चल ही रही थी कि उस व्यक्ति का बेटा पिस्टल लेकर वहां पहुच गया. गांव वालों ने बाप बेटे दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति बंगरा का ही विशेश्वर महतो व उसका पुत्र अनिल महतो बताया जाता है. थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक पिस्टल व दो गोली बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version