पिता ने पुत्र की हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी, दो नामजद
थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में दो दिन पूर्व हुई पीट-पीट कर हत्या के मामले में मृतक के पिता ने कल्याणपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अअअअअअअअअअअअ
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में दो दिन पूर्व हुई पीट-पीट कर हत्या के मामले में मृतक के पिता ने कल्याणपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पड़ोस के ही दो लोगों को नामजद किया गया है. पीड़ित पिता का बताना है कि पिछले कुछ दिनों से जमीनी विवाद के कारण कई प्रकार का प्रपंच रचता था. पुत्र को बुला कर ले गया. आम के बगीचे में पीट कर अधमरा कर दिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. बता दें कि थाना क्षेत्र के रतवारा पंचायत अंतर्गत वार्ड 9 के महावीर राय के 38 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय को बेहोशी की हालत में बरामदे पर देखा. इसके बाद परिजनों ने डीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. थाना अध्यक्ष नीतिश चंद्र धारिया का बताना है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
पिकअप लूटने का प्रयास विफल, तहकीकात में जुटी पुलिस
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मुक्तापुर मोइन के समीप गुरुवार की देर रात टिशू पेपर लाद कर जा रहे पिकअप वैन को लूटने का प्रयास किया गया. चालक बेगूसराय जिले के पीसीआई ओपी के बीहट गांव निवासी अमित कुमार के पुत्र हरिओम की सूझबूझ के कारण प्रयास विफल हो गया. पुलिस तहकीकात में जुटी है. चालक से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन का चालक बेगूसराय जीरो माइल से टिशू पेपर लादकर दरभंगा जा रहा था. इसी क्रम में मुक्तापुर मोइन के पास एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर पहले उसे रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद चालक पिकअप भगाने लगा. फिर भी बाइक से पीछा करते हुए पिस्टल लहरा कर उसे रोकने का इशारा किया. हालांकि चालक द्वारा जान पर खेल कर किसी तरह पिकअप को भागते हुए कल्याणपुर चौक पर गश्ती दल के पास पहुंच गया. गश्ती दल एएसआई गीता कुमारी से सारी बात सुनाई. इसके बाद दल द्वारा रेकी करते हुए दो-तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया का बताना है कि जानकारी के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है