15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या की आशंका, परिजन घर से फरार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत गांव के भट्टी चौक स्थित ससुराल में एक विवाहिता के गायब होने का मामला प्रकाश में आया.

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत गांव के भट्टी चौक स्थित ससुराल में एक विवाहिता के गायब होने का मामला प्रकाश में आया. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त है. सोमवार सुबह मायके से आये महिला के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को उसके गायब होने की जानकारी देते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर आशंका व्यक्त की. सूचना पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. वहां महिला के ससुराल में घर के आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. वहां आसपास के लोगों से पूछताछ की. महिला और उसके परिवार के अन्य लोग घर छोड़कर फरार थे. पुलिस ने गायब महिला की गोतनी को पूछताछ के लिए उठाया है. गायब महिला की पहचान केवस निजामत गांव के भट्टी चौक निवासी लक्ष्मी राय की पत्नी खुशबू देवी के रूप में बताई गई है. उसके परिजन सियापति राय ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव में उसके एक करीबी रिश्तेदार की पुत्री खुशबू से करीब छह साल पूर्व भट्टी चौक निवासी लक्ष्मी राय की शादी हुई थी. उसके तीन छोटे बच्चे हैं. सोमवार सुबह स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि खुशबू और उसके परिजन घर से गायब हैं. उसके पति को मोबाइल पर कॉल किया तो वह बताया कि खुशबू अस्पताल में है. इसके बाद जब परिजनों के साथ महिला के ससुराल पहुंचे तो देखा कि मकान में खुशबू और उसके परिवार के लोग गायब हैं. उसके पति के मोबाइल पर भी बात नहीं हो रहा है. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा. इधर, समाचार प्रेषण तक गायब महिला व उसके परिजनों का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें