दरभंगा में रेल नीर के नये संयंत्र को लेकर बनेगी फिजिबिलिटी रिपोर्ट
दरभंगा में रेल नीर के नए संयंत्र की स्थापना को लेकर कवायद शुरू हो गई है.
समस्तीपुर : दरभंगा में रेल नीर के नए संयंत्र की स्थापना को लेकर कवायद शुरू हो गई है. आईआरसीटीसी की ओर से नये रैली संयंत्र को लेकर विस्तृत कार्य योजना रिपोर्ट अब तैयार की जाएगी. इस बाबत आईआरसीटीसी में भेजे पत्र में दरभंगा में रेल नीर संयंत्र की स्थापना को लेकर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है. फिलहाल रेलवे संयंत्र दानापुर से समस्तीपुर रेल मंडल को रेल नीर की आपूर्ति की जाती है. इसमें समस्तीपुर के अलावा दरभंगा, रक्सौल स्टेशन को रेलवे ने बिक्री के लिए आवश्यक करके रखा है. इसके अलावा दूसरे ब्रांड के पानी यहां बिक्री नहीं होती है. बताते चलें की पीक सीजन में जून महीने में रेल नीर की आपूर्ति लगातार हर बार गड़बड़ हो रही है. काफी डिमांड होने के बाद जून में 10 से 15 दिनों तक आईआरसीटीसी पीक सीजन में समस्तीपुर रेल मंडल में आपूर्ति बंद हो जाती है. मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं कर पाने के कारण आईआरसीटीसी हाथ खड़े कर देती है. जिसके कारण यात्रियों को पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अप्रूव पानी बिक्री को मिलता है. ऐसे में अभी भी सहरसा जैसे स्टेशनों पर जहां रेल नीर अनिवार्य नहीं किया गया है दूसरे ब्रांड के पानी में यात्रियों की निर्भरता रहती है. पीक सीजन में औसतन 35 से 40 हजार बोतल तक का डिमांड रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है