12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस केंद्र में महिला सिपाही ने की खुदकशी, बाथरुम में मिला शव

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा स्थित पुलिस केंद्र में एक महिला सिपाही ने खुदकशी कर ली.

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा स्थित पुलिस केंद्र में एक महिला सिपाही ने खुदकशी कर ली. गुरुवार सुबह पुलिस केंद्र स्थित महिला बैरक में बाथरुम के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में उसकी लाश बरामद हुई. मृतका की पहचान मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के तरावा निवासी विजेन्द्र यादव के 24 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी के रुप में हुई है. गुरुवार सुबह घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी संजय पाण्डेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, प्रचारी प्रवर सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एएसपी ने मृतका के सहकर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस की एफएसल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर मृतका का शव बाथरुम के अंदर खिड़की में फंदे से झूल रहा था. मृतका के गले पर फंदे का निशान था. उसके बाएं गाल पर चोट का निशान था. घटनास्थल पर ही मृतका का मोबाइल था. बाथरुम का दरवाजा खुला था. घटनास्थल पर फारेंसिक जांच के बाद पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. स्थानीय पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मृतका के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत आगे की प्रकिया पूरी करते हुए मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान के बाद घटनास्थल से महिला सिपाही के खुदकशी करने का साक्ष्य मिला है. घटना की वजह महिला सिपाही के आंतरिक घरेलू कलह बताया गया है. वहीं, सूत्रों की मानें तो प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है. हलांकि, स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. मृतका के भाई लाल कुमार ने इस संबंध में मुफस्सिल थाना में एक आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है.

एससी एसटी पुलिस थाना में सीसीटीएनएस के पद पर कार्यरत थी वंदना

मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के तरावा निवासी 24 वर्षीय वंदना कुमारी वर्ष 2022 बैज की सिपाही थी. स्थानीय पुलिस केंद्र में सिपाही संख्या 367 पर वंदना का नाम अंकित था. पिछले करीब दो माह से वंदना जिला मुख्यालय में एससी एसटी पुलिस थाना में सीसीटीएनएस के पद पर कार्यरत थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार हर दिन के तरह बुधवार शाम वंदना एससी-एसटी पुलिस थाना में ड्युटी समाप्त होने के बाद पुलिस केंद्र स्थित महिला बैरक में लौट गई. सहकर्मियों ने बताया कि रात में भोजन करने के बाद बिछावन पर सो गई थी. सुबह जब कुछ महिला सिपाही बैरक के अंदर बाथरुम में गई. वहां बाथरुम के अंदर वंदना का शव देखा और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को तत्काल घटना की जानकारी दी. महिला बैरक में फस्ट फ्लोर पर महिला पुलिस कर्मियों के रहने के लिए कमरा है. वहीं ग्राउंड फ्लोर से उपर जाने का रास्ता और बाथरुम और शौचालय बनाया गया है. बाथरुम के अंदर ही वंदना का शव था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें