Loading election data...

Female laborer dies in Sadar Hospital नगर पंचायत महिला मजदूर की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, गांव में मचा कोहराम

Female laborer dies in Sadar Hospital जिले के सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ड्रेसिंग रूम में शुक्रवार की संध्या उस समय अफ़रा तफरी का माहौल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:29 PM

Female laborer dies in Sadar Hospital समस्तीपुर. जिले के सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ड्रेसिंग रूम में शुक्रवार की संध्या उस समय अफ़रा तफरी का माहौल हो गया. जब एक पटोरी नगर पंचायत की महिला मजदूर की मौत की सूचना मिली. बताया जाता है कि महिला मजदूर पटोरी नगर पंचायत में मजदूरी का कार्य करती थी. ड्यूटी के समय ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. अन्य सहयोगियों की मदद से उसे इलाज के लिए पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों कोशिशों के बाद भी आखिरकार उसकी मौत हो ही गई. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने बताया कि डॉ राजेश कुमार के अलावा डॉक्टर विवेकानंद सहित कई अन्य डॉक्टरों की टीम बनाकर उसे बचाने की भरपूर प्रयास किया गया. लेकिन, आखिरकार उसकी मौत हो जाने पर उपाधीक्षक सहित अन्य डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी ने अफसोस जताया है. कहा कि उसका पति साथ में है. लाश का पोस्टमार्टम कराकर पति को सौंप दिया जाएगा.

Female laborer dies in Sadar Hospital: तक कि पहचान पटोरी थाने के शाहपुर उंडी गांव के अजय राम की पत्नी प्रियंका देवी उम्र लगभग 28 वर्ष के रूप में पहचान की गई है.

नगर थाने के सब इंस्पेक्टर पवन यादव ने बताया कि मृतक कि पहचान पटोरी थाने के शाहपुर उंडी गांव के अजय राम की पत्नी प्रियंका देवी उम्र लगभग 28 वर्ष के रूप में पहचान की गई है. मृतक के पति का फर्दबयान लेकर लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस मामले की सूचना मिलते ही गांव में परिजन और रिश्तेदारों में कोहरा मचा हुआ है. दोनों पति-पत्नी मजदूरी का काम करते थे. उनके व्यवहार को लेकर भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रियंका अपने पीछे पांच बच्चे को छोड़ गई है. कैसे जीवन का गुजारा होगा. इस बात को लेकर भी गांव में मौजूद लोगों की जुबान पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version