खाद केंद्र का उद्घाटन, किसानों को मिलेगी सुविधा
शहर के व्यवपार मंडल रोड में गुरुवार को इफ़को खाद केंद्र का उद्घाटन आये अतिथि एसडीओ प्रियंका कुमारी ने किया.
दलसिंहसराय . शहर के व्यवपार मंडल रोड में गुरुवार को इफ़को खाद केंद्र का उद्घाटन आये अतिथि एसडीओ प्रियंका कुमारी ने किया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रखण्ड कृषि अधिकारी हिमांशु कुमार ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए विभाग तेजी से कार्य कर रहा है. किसानों की सहूलियत से खाद की आपूर्ति के लिए आज खाद केंद्र का उद्घाटन किया गया है. फसल की अच्छी पैदावार के लिए खेतों में समय खाद डालना नितांत आवश्यक है. यूरिया को खेत में हमेशा शाम को ही डालने का काम करें. बरसात के मौसम में सिंचाई करने की जरूरत नहीं है. लेकिन कभी कभी वर्षा के अभाव में फसल की पत्तियां सिकुड़ने लगती है. ऐसी स्थिति में सिचाई करना जरूरी है. किसान यदि सावधानी से किसी भी फसल को बोने का काम करेगा तो लागत से दोगुना व तीन गुना लाभ अवश्य मिलेगा. मौके पर इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक फराज खान, बीडीओ मनीष कुमार, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, नंद किशोर महतो, माजिद सुहेल, साकेत कुमार, बबलू कुमार सहित किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है