पैक्स चुनाव के लिए पन्द्रह अभ्यर्थियों ने भरे नामजदगी के पर्चे
दशहरा पैक्स के चुनाव को लेकर नामांकन के फहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 6 और सदस्य पद के लिए 9 नामांकन दाखिल हुए.
मोहनपुर : प्रखंड के धरनीपट्टी पश्चिमी, धरनीपट्टी पूर्वी, माधोपुर सरारी, बघड़ा, उत्तरी डुमरी, दक्षिणी डुमरी, जलालपुर, राजपुर, विशनपुर बेरी व दशहरा पैक्स के चुनाव को लेकर नामांकन के फहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 6 और सदस्य पद के लिए 9 नामांकन दाखिल हुए. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी निगम झा ने बताया कि धरनीपट्टी पश्चिमी से दो, बघड़ा से एक, डुमरी उत्तरी से एक, विशनपुर बेरी से दो, वहीं, सदस्य पद के लिए डुमरी उत्तरी पैक्स से नौ अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये.
पैक्स चुनाव : मोरवा में पहले दिन तीन नामांकन
मोरवा : प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन हुए. निकसपुर पंचायत से दिनेश कुमार, ररियाही पंचायत से फूलन कुमार सिंह और सोंगर पंचायत से मनोज कुमार साहनी ने नामांकन किया. बताया जाता है कि अब तक कुल 110 नाजिर रसीद कटाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी के अरुण कुमार निराला के अलावा चार सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. बीएओ संजय कुमार, बीइओ राकेश कुमार, एमओ अमरनाथ पाठक और प्रखंड बीपीआरओ संजीव कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर तक नामांकन होगा. इसके बाद संवीक्षा की जायेगी. 26 नवम्बर को चुनाव होगा. इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है. मतदाता सूची के प्रशासन से लेकर मतगणना की व्यवस्था तक सुचारू व्यवस्था की जा रही है. नामांकन को लेकर तीन काउंटर बनाये गये हैं. बड़े पैमाने पर कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मौके पर भाजपा नेता नरेंद्र चौधरी, रवींद्र राय, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, राजीव कुमार, संतोष कुमार, रामनरेश शर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है