मुखिया व पूर्व सरपंच समर्थकों में मारपीट

महथी दक्षिण पंचायत के महादलित टोले में सड़क निर्माण को लेकर मुखिया समर्थक एवं पूर्व सरपंच समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:18 PM

विभूतिपुर . महथी दक्षिण पंचायत के महादलित टोले में सड़क निर्माण को लेकर मुखिया समर्थक एवं पूर्व सरपंच समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जाता है कि पूर्व में मनरेगा योजना से निर्मित ईंट करण सड़क को ग्राम पंचायत की योजना से पीसीसी कराया जा रहा था. इस बीच सड़क की जमीन का केवाला कराकर पूर्व सरपंच ने सड़क निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया. जेसीबी से निर्मित सड़क को उखड़ते देख मुखिया समर्थक भी घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध जताया. देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. इस मामले को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. इस घटना में घायल वार्ड 5 निवासी बैद्यनाथ राम की पत्नी हीरा देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पूर्व सरपंच रामाशीष यादव, पार्वती देवी, महेश कुमार, देवनारायण यादव, सागर यादव को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों ने जेसीबी से सड़क को उखाड़ दिया. मना करने पर न सिर्फ मारपीट की बल्कि जातिसूचक शब्द से गाली भी दी. दूसरी ओर पूर्व सरपंच डॉ रामाशीष यादव द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पंचायत के मुखिया भोला शंकर दास, चंदन कुमार, रिशु कुमार व अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. इसमें कहा गया है कि उनकी निजी जमीन में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था. आपत्ति किये जाने पर मुखिया के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. जिस कारण उनका हाथ टूट गया. लोगों ने उनकी जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version