15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पार्टी में मारपीट, पैक्स अध्यक्ष को पीटा, जख्मी

पैक्स अध्यक्ष समर्थकों ने आरोपित युवक को बिजली के पोल में बांध कर पीटा, मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

पैक्स अध्यक्ष समर्थकों ने आरोपित युवक को बिजली के पोल में बांध कर पीटा, मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

केवटी.थाना क्षेत्र में शराब पार्टी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर पैगंबरपुर गांव में शराब पार्टी होने का मामला सामने आया है. इसी दौरान आपसी मारपीट में भाजपा कार्यकर्ता सह पैक्स अध्यक्ष सियाराम यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सियाराम यादव के समर्थकों ने गांव के ही आरोपित एक युवक को घर से खींचकर उसकी पिटाई कर दी. इसे लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इस पूरे प्रकरण में तीन अलग-अलग मामला दर्ज की गयी है.

क्या था मामला

गत 24 अक्तूबर को पैगंबरपुर गांव में संतोष कुमार झा उर्फ पप्पू के घर शराब पार्टी हुई थी. इसमें आधा दर्जन लोग शामिल हुए थे. पार्टी में ही गांव के सियाराम यादव को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. घटना के जानकारी मिलते ही सियाराम यादव के समर्थकों ने गांव के राकेश कुमार झा को घर से खींचकर उसे बिजली पोल में बांध दिया व सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस गांव पहुंची. राकेश को बंधन से मुक्त कराया.

दर्ज किये गये तीन मामले

पुलिस संतोष कुमार झा के घर पर छापेमारी कर 750 एमएल की एक बोतल शराब, पार्टी में इसे पीने के लिए उपयोग किये गये पांच ग्लास बरामद किया. मामले में पुलिस ने गांव के संतोष कुमार झा उर्फ पप्पू को आरोपित करते हुए मामला दर्ज किया. वहीं दूसरा मामला राकेश कुमार झा के आवेदन पर दर्ज किया गया. इसमें गांव के ही दीपक यादव, आकाश लाल दास, राजेश साह, सियाराम यादव, विंदेश्वर यादव तथा दीपक यादव के भाई समेत आधा दर्जन लोगों पर घर से खींचकर ले जाने बिजली पोल में बांधकर पिटाई करने का आरोप लगाया गया. वहीं भाजपा कार्यकर्ता सह पैक्स अध्यक्ष सियाराम यादव ने आवेदन देकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के ही संतोष कुमार झा उर्फ पप्पू, राकेश कुमार झा, बेनीपट्टी के जूली झा, सीतामढ़ी के मनोज झा को आरोपित किया है. बताया है कि घर पर शराब पार्टी चल रही थी. रात में करीब दस बजे वहां से फोन कर कहा गया कि अपना बकाया रुपया ले जाओ, पहुंचने पर आरोपितों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष

प्रभारी थानाध्यक्ष मो. लुकमान ने कहा कि पुलिस ने इस प्रकरण में तीन मामला दर्ज किया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी की जांच के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें