विवाद में मारपीट, मुर्गा फार्म खाक, फायरिंग, पांच जख्मी

थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव में फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है. बता दें कि बुधवार की शाम मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए विवाद में मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:55 PM

हसनपुर : थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव में फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है. बता दें कि बुधवार की शाम मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए विवाद में मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये थे. इसमें तीन को रेफर भी किया गया था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले को लेकर हुए विवाद में कई लोग जख्मी हो गये. इसके बाद गुरुवार को खोड़ी गांव के रतन महतो के निर्माणाधीन मुर्गा फार्म में आग लगने व कई राउंड फायरिंग की चर्चा है. पुलिस को खोखा भी बरामद होने की बात बतायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जख्मी लोगों में प्रेम यादव, तारिणी यादव, चंद्रकला देवी की स्थिति चिंताजनक होने के कारण रेफर किया गया है. जबकि इस मामले में पांच लोग जख्मी थे. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की मुताबिक खोखा एक ही जगह पर जमा कर रखा था. स्थानीय थाना के अवर निरीक्षक बांके बिहारी राय ने स्थल पर जाकर मामले की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version