आपसी रंजिश में मारपीट, दोनों ही पक्ष से प्राथमिकी
हलई थाना क्षेत्र के दादनपुर में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट हो गयी. इसको लेकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के दादनपुर में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट हो गयी. इसको लेकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि फोरलेन सड़क में मिट्टी भरने को लेकर लोगों ने पार्टनरशिप के तहत काम किया था. भुगतान का जब समय आया तो मामला उलझने लगा. मारपीट की नौबत आ गई. इसी क्रम में पंकज कुमार सहनी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जिसका इलाज समस्तीपुर में कराया गया. कई और लोगों के घायल होने की जानकारी पुलिस को मिली है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनों ही पक्षों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसके आलोक में पुलिस छानबीन कर कार्रवाई करेगी. शराब के साथ तीन महिला गिरफ्तार समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन से शराब के साथ तीन महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों महिला बेगूसराय के रहने वाली है. जानकारी के अनुसार अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से चेकिंग के क्रम में शराब मिली. बनारस से यह शराब लायी जा रही थी. महिला की पहचान चांदनी देवी, सुशीला देवी, रीना देवी के रूप में की गई है. तीनों महिला शराब की खेप लेकर बरौनी जा रही थी. नशेड़ी गिरफ्तार उजियारपुर : थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत के हसौली गांव से पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नशेड़ी की पहचान विशेश्वर राम का पुत्र अमित कुमार राम के रूप में की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है