कलश भरने के क्रम में बाइक सवार से विवाद में मारपीट, दो हिरासत में

इसमें एक पक्ष के लोगों के द्वारा बलुआहा ढाला के समीप आकर मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:15 PM

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के खरसंड पश्चिमी पंचायत के बलुआहा ढाला के समीप सरस्वती पूजा के लिये महिलाओं व कन्याओं द्वारा बागमती नदी किनारे कलश भरने के दौरान बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे एक महिला को चोट लग गयी. इसको लेकर विवाद हो गया. यह मारपीट में तब्दील हो गयी. इसमें एक पक्ष के लोगों के द्वारा बलुआहा ढाला के समीप आकर मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया गया. इसमें दूसरे पक्ष की तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया. उसकी पहचान पुरुषोत्तमपुर पंचायत के पकड़ी डीह गांव के ननकी देवी, सरिता देवी, नंदनी कुमारी, सोनू कुमार, कामेश्वर सहनी के रुप में बतायी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा हैदर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सीएचसी में जारी है. वहीं पीड़ित के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगा गयी है. इसमें दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version