20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में ठेकेदारी प्रथा रोके और तीन लाख खाली पदों को जल्द भरें: यूनियन

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन संबद्ध इंडियन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन मंडल कमेटी की बैठक एक्टू कार्यालय में हुई.

समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन संबद्ध इंडियन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन मंडल कमेटी की बैठक एक्टू कार्यालय में हुई. अध्यक्षता यूनियन के बीआर सिंह ने की. संबोधित करते हुए श्री सिंह ने असम रेल दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सामूहिक श्रद्धांजलि दी. बैठक में पुरानी पेंशन बहाली करने, निजीकरण, निगमीकरण, आऊटसोर्सिंग, ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने, रेलवे में कार्य करने वाले मानदेय, संविदा पर कार्यरत कर्मी को स्थायी करने, रेलवे में खाली पड़े तीन लाख पदों को अविलंब भरने, ट्रैक मेंटेनर सहित ग्रुप डी कर्मचारियों को 4200 ग्रेड पे का नया पद सृजित करने, छोटी-छोटी बातों पर कर्मचारियों के चार्जशीट, सस्पेंड, पनिशमेंट पर रोक लगाने लगाने, संगठन की मजबूत करने आदि पर विचार किया गया. इस दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल कार्यालय, क्रू लाबी, इंजीनियरिंग विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के बीच समस्याओं को लेकर चर्चा कर उसे नोट करने और उस पर मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष उठाने की बात की गयी. इस संबंध में यूनियन के महासचिव मृत्युंजय कुमार कहा कि कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन और इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो पूरे मंडल, जोन और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार और सालों भर लड़ते रहा है. आगे भी लड़ते रहेंगे. केंद्रीय अध्यक्ष संतोष पासवान व कार्यकारी अध्यक्ष एसपी साहु ने कहा कि कर्मचारी हित की लड़ाई एक मात्र यूनियन और उसके राष्ट्रीय संगठन ही है जो लगातार संघर्ष कर रही है. हम आगे भी कर्मचारियों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. कर्मचारियों का शोषण किसी भी हाल में सहन नहीं किया जायेगा. मौके पर सोहन यादव, ऋषिकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, ऋषिकेश कुमार, मनोज कुमार, साजन कुमार, प्रमोद कुमार, रवीन्द्र आदि थे. संचालन मंडल सचिव संजीव मिश्रा और समापन मंडल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें