कक्षा 8 व 10वीं के बीच होगा फाइनल मुकाबला
पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. पहला मुकाबला कक्षा सातवीं से आठवीं के बीच कराया गया.
हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. पहला मुकाबला कक्षा सातवीं से आठवीं के बीच कराया गया. इसमें कक्षा सातवीं ने निर्धारित 10 ओवर में 96 रन बनाये. जवाब में कक्षा आठवीं की टीम दो विकेट रहते हुए मैच जीत लिया. दूसरा लीग मुकाबला कक्षा नवमीं व दसवीं के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कक्षा दसवीं की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 96 रन बनाये. जवाब में कक्षा नवमी की टीम आठ ओवर में 87 रन बनाकर आउट हो गई. अब फाइनल मुकाबला कक्षा 7 और दसवीं के बीच आयोजित होगा. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल राज व सुजीत कुमार को दिया गया. उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर निदेशक राम किशोर राय, चन्द्रशेखर झा, राणाविक्रम सिंह, सुमन चौधरी, नीरज कुमार, रवि शंकर, दयाशंकर साहू, योगानंद, सुमित कुमार, रामनारायण, बाबुल, मृत्युंजय कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है