28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटेल मैदान में मुख्य समारोह आयोजन किया जायेगा. मुख्य समारोह में होने वाले परेड को लेकर लगातार कई दिनों से अभ्यास चल रहा था

समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटेल मैदान में मुख्य समारोह आयोजन किया जायेगा. मुख्य समारोह में होने वाले परेड को लेकर लगातार कई दिनों से अभ्यास चल रहा था. मंगलवार को परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. जिलाधिकारी ने रिहर्सल के फाइनल परेड का जायजा लिया. उन्होंने कई जरूरी निर्देश भी दिये. फाइनल रिहर्सल पूरी तरह मुख्य मुख्य कार्यक्रम का डेमो था. फाइनल परेड में इस बार दस टीम भाग ले रही है. सभी रिहर्सल में भी भाग ली थी. परेड का नेतृत्व डीएसपी नीतीशचंद्र धारिया करेंगे. वहीं द्वितीय प्लाटून कमांडर परिचारी विपुल कुमार रहेंगे. परेड में बिहार विशेष शस्त्र बल, जिला शस्त्र बल, जिला स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस, बिहार शस्त्र बल महिला, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर विंग, एनसीसी सीनियर डिविजन, स्काउट तथा गाइड भाग लेंगे. फाइनल रिहर्सल का संचालन प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार कर रहे थे. इस अवसर पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गयी. तरविन्दर सिंह के नेतृत्व में आरएसबी इंटर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान में भाग लिया. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, नजारत उप समाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शनी, ओएसडी सहित कई अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक

मोहनपुर : हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान को लेकर मंगलवार को स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल के परिसर से शुरू होकर धरनीपट्टी पूर्वी पंचायत के रसलपुर होते हुए वापस स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुआ. रैली जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व नमामि गंगे तथा भारतीय वन्य जीव संस्थान के जलज परियोजना के तहत निकाली गयी. नेतृत्व कोऑर्डिनेटर कुणाल कुमार सिंह ने किया. इस दौरान छात्रों ने जय जवान, जय किसान, वंदे मातरम् व भारत माता की जय की नारे लगाये. इस मौके पर सुभाष कुमार सिंह, रमन कुमार, विशाल कुमार सिंह, निकेश कुमार, शिवम, रानी, सुप्रिया, चंदा, तन्नु, अंकुश सुधांशु, कुणाल, बिट्टू, तेज प्रताप, आशीष आदि मौजूद थे.

जदयू में शामिल होने पर हर्ष

उजियारपुर : नवगठित जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति में उजियारपुर प्रखंड से जदयू नेता प्रमोद मिलिंद को सदस्य के रूप में शामिल किये जाने पर स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया है. खुशी व्यक्त करने वालों में जिला सचिव डॉ. मुकेश कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव राय, अरविंद सिंह, जगदीश प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सुमन, सुमित्रा देवी, रामदास रजक, सूर्यकांत चौधरी, गोपाल साह, धर्मदेव सिंह आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें