जितेन्द्र हत्या कांड में आठ पर प्राथमिकी, चार आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड छह में जितेन्द्र महतो की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:23 PM
an image

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड छह में जितेन्द्र महतो की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया. जिसे लेकर पुलिस ने मृत जितेन्द्र महतो की पत्नी के फर्दबयान के आधार पर दलसिंहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पहले से चले आ रहे भूमि विवाद हत्या का कारण बताया गया है. इसे लेकर कुल आठ व्यक्तियों को आरोपित किया गया है. पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई. जिसमें दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चार नामित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसमें केवटा के भाग नारायण राय के पुत्र विकास कुमार, महेश महतो के पुत्र पंकज कुमार महतो, सीताराम राय के पुत्र विपिन कुमार राय व योगेश्वर राय उर्फ भोला राय के पुत्र प्रभात कुमार राय शामिल हैं. सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा. शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, हत्याकांड को लेकर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मृत जितेंद्र के आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारी से बात कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही. मौके पर कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version