मोहनपुर : थाना क्षेत्र के डुमरी उतरी में हुई गोलीबारी को लेकर प्राथमिक दर्ज कराई गई. इस मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. उल्लेखनीय है कि डुमरी उत्तरी गांव की वार्ड संख्या आठ में हुए श्राद्ध भोज व दुगोला कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी हुई थी. गोलीबारी में कई चक्र फायरिंग की बात बताई गई थी. इस मामले में दो खोखे भी बरामद किये गये थे. घटना में गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया था. घटना के बाद क्षेत्र में बने तनाव के वातावरण को पुलिस ने नियंत्रित कर लिया है. एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छोहरिया देवी के श्राद्ध के बाद स्थानीय ग्रामीणों की फरमाइश पर उनके दमादों ने दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में भाग ले रही नर्तकियों के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की थी. उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कई चक्र गोलियां चल गई. इस मामले में प्राथमिक दर्ज कराई गई. सात लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने वाले धर्मेंद्र राय ने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात कुछ स्थानीय लोगों ने उनके घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की थी. जब विरोध किया गया तो गोलीबारी की गई. घटना में रविंद्र राय एवं सूरज कुमार घायल हो गये थे. प्राथमिकी में आरोपित किये गये सात लोगों में से एक रोहित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है