सड़क दुर्घटना के बाद हिंसा फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर प्राथमिकी दर्ज, पांच नामजद

किशोर की मौत के बाद घटनास्थल पर तोड़फोड़ और हिंसा फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर स्थानीय पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:44 PM

समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के जितवारपुर बाइपास रोड स्थित एक निजी गैस एजेंसी के समीप बीते शुक्रवार को दूध टैंकर की ठोकर से हुई साइकिल सवार किशोर की मौत के बाद घटनास्थल पर तोड़फोड़ और हिंसा फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर स्थानीय पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें मुफस्सिल थाना के जितवारपुर डीह निवासी मुन्नर पासवान के पुत्र करिया पासवान, दिनेश महतो के पुत्र अमित कुमार, अरुण पासवान के पुत्र आदित्य कुमार, नरेश साह के पुत्र गौरी, अनिल साह के पुत्र चिकनी को नामजद और अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि बीते 31 मई को जितवारपुर बाइपास रोड में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद नगर पुलिस एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने देखा कि घटनास्थल पर असामाजिक तत्वों ने दुर्घटनाग्रस्त दूध टैंकर के चालक कन्हैया कुमार को घेर रखा है और जान मारने की मंशा से उसकी पिटाई कर रहे थे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद असामाजिक तत्वों के चंगुल से वाहन चालक को मुक्त कराकर और गंभीर हालत में वाहन चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने सड़क जाम कर हंगामा और वाहनों में तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया. इस दौरान पुलिस के सहयोग में आए हॉक्स टीम के सिपाही सनोज कुमार, शुभम कुमार और रितिक कुमार के साथ भी मारपीट की. पुलिस के दो बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुफस्सिल थाना और यातायात थाना के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी पहुंचे. इसके उपरांत काफी मशक्कत के बाद लोगों काे शांत कराया गया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर प्राप्त वीडियो फुटेज और तस्वीर से आरोपितों की पहचान की जा रही है. इसमें कुछ आरोपितों को चिन्हित भी किया गया है. आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है. ज्ञातव्य हाे कि बीते शुक्रवार को जितवारपुर बाइपास रोड में एक निजी गैस एजेंसी के कार्यालय के समीप दूध टैंकर की ठोर से साइकिल सवार एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जितवारपुर चौथ के सुनील महतो के पुत्र 11 वर्षीय सुभाष कुमार के रूप में बताई गई थी. इस बाबत मृतक के पिता ने स्थानीय पुलिस थाना में एक आवेदन देकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है.

अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा जख्मी वाहन चालक

नगर थाना क्षेत्र के जितवारपुर बाइपास रोड में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना के बाद मॉब लीचिंग के शिकार हुए दूध टैंकर के चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा निवासी श्याम साह के पुत्र 30 वर्षीय कन्हैया की हालत गंभीर बनी हुई है. पिछले तीन दिनों से वह दरभंगा के एक अस्पताल में इलाजरत है और जीवन मौत से जूझ रहा है. भीड़ में हिंसा के शिकार हुए जख्मी कन्हैया कुमार शहर के एक प्रतिष्ठित दूध डेयरी में वाहन चालक का काम करते हैं. बीते शुक्रवार को डेयरी से दूध का टैंकर लेकर जितवारपुर बाइपास होते हुए रोसड़ा की ओर जा रहे थे. इस क्रम में बाइपास रोड स्थित एक निजी गैस एजेंसी के कार्यालय के समीप दूध टैंकर की ठोकर से साइकिल सवार एक किशोर की मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के लोगाें ने कन्हैया को घेर लिया और उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसे असामाजिक तत्वों के चंगुल से मुक्त कराया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version