राजनीतिक पार्टी के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ पकड़े गए चारों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, जेल
राजनीतिक पार्टी के प्रचार-प्रसार की सामग्री के साथ पकड़े गए चार युवकों को नगर थाना की पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंधन मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
समस्तीपुर: शहर के जितवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज के समीप एक किराए के मकान में मंगलवार को एक राजनीतिक पार्टी के प्रचार-प्रसार की सामग्री के साथ पकड़े गए चार युवकों को नगर थाना की पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंधन मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपितों की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरसीदाबाद जिला अंतर्गत रधुनाथ गंज थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी लुतफल शेख के पुत्र तौहिदउल शेख और इजरायल शेख के पुत्र महबूब आलम, दफरपुर सहारापाड़ा के अजिजुल शेख के पुत्र मिराजुल शेख उर्फ युसूफ, राजीनगर के काजिवउल शेख के पुत्र सामिलउल शेख के रुप में हुई है. इस बाबत लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के स्थानीय जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह ने नगर थाना में एक लिखित आवेदन देकर पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि सोमवार को मगरदही घाट स्थित लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) के स्थानीय जिला कार्यालय में चारों आरोपित आरोपित बैनर पोस्टर लेकर धुस गए और बिना अनुमति के दिवाल पर भाजपा का बैनर पोस्टर चस्पा दिया. पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लोकशक्ति पार्टी का पुराना चुनाव चिन्ह बंगला छापा का चिन्ह था. जबकि, वर्तमान में संगठन का चुनाव चिन्ह हैलीकॉप्टर छाप है. आरोपितों ने किसी साजिश के तहत पुराना चुनाव चिन्ह वाले पोस्टर लगा कर आम मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया. आरोपितों के पास काफी मात्रा में प्रचार प्रसार की सामग्री एकत्रित थी. स्थानीय पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. प्रचार प्रसार की सामग्री जब्त कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है