FIR lodged against PACS Chairman and Manager: आधारपुर पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज

FIR lodged against PACS Chairman and Manager

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:31 PM
an image

FIR lodged against PACS Chairman and Manager: समस्तीपुर : जिले के ताजपुर प्रखंड के अधारपुर पैक्स में धान खरीद में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. इसके बाद पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक पर प्राथमिक दर्ज करने का आदेश दिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, ताजपुर रीना रानी के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन देते हुए दोनों लोगों को आरोपित बनाया है. कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. जिसके आलोक में कार्रवाई की जा रही है. आवेदन में बताया गया है कि पैक्स में 844.5 क्विंटल धान की खरीद की गई थी. जिसके एवरेज में 580 क्विंटल धान का तैयार चावल देना था. पैक्स के अध्यक्ष भोला भगत, प्रबंधक उमेश प्रसाद यादव के द्वारा खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत 844.5 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई. अधिप्राप्त धान के समतुल्य 580 क्विंटल सीएमआर राज्य खाद्य निगम, समस्तीपुर को जमा किया जाना था. लेकिन इनके द्वारा अभी तक की गई आपूर्ति की मात्रा शून्य है. 12 सितंबर को आधारपुर पैक्स गोदाम का भौतिक सत्यापन किया. जिसमें गोदाम में धान की मात्रा शून्य पायी गयी. पूर्व में भी कई बार गोदाम निरीक्षण के लिए अध्यक्ष एवं प्रबंधक को संसूचित किया गया. इसके बावजूद भी इनके द्वारा न ही निरीक्षण के लिए गोदाम खोला गया और न ही अन्य प्रकार का सहयोग किया गया. इधर, शाखा प्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी अधिकोश, शाखा समस्तीपुर मनीष कुमार वर्मा ने 25 अगस्त को आधारपुर पैक्स का जांच की. जांच के क्रम में गोदाम में धान की मात्रा शून्य पायी गयी. प्रतिवेदन से स्पष्ट होता है कि समिति अध्यक्ष एवं प्रबंधक द्वारा कुल 844.5 क्विंटल धान एवं बैंक द्वारा प्रदत 1864656 कैश क्रेडिट की राशि का गबन किया गया. यह सरकारी राशि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version