लूट व हत्या मामले में अज्ञात तीन अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के सकरा में सीएसपी को हथियार के बल पर लूटने व विराेध करने पर दो लोगों की हत्या करने के मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सकरा में सीएसपी को हथियार के बल पर लूटने व विराेध करने पर दो लोगों की हत्या करने के मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है. इसमें सीएसपी संचालक रोटग्ना निवासी अकलू यादव के पुत्र रजनीश कुमार ने कहा है कि वह महमदपुर सकरा वार्ड 1 स्थित अपने त्रिमूर्ति डेयरी कैम्पस में फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी चलाता है. प्रत्येक दिन की भांति गत 30 जून को ग्राहकों के साथ लेनदेन कर रहा था. इसी दौरान एक काले रंग की अपाचे बाइक पर तीन युवक आये. एक युवक गाड़ी के साथ मेन गेट पर एवं दो युवक सीएसपी में घुसकर कनपट्टी में पिस्टल सटाकर गल्ला से करीब 8000 रुपये व गले से सोने की चेन खींचकर बाहर भागने लगा. इसी बीच परिवार के अन्य सदस्य एवं उपस्थित ग्राहक द्वारा शोर मचाया गया. शोर सुनकर दो अपराधी गोली फायरिंग करने लगे. इसमें उसका ममेरा भाई अजय यादव एवं ग्राहक सुशीला देवी को गोली लगी. जिससे उसकी मौत हो गयी. तीनों अपराधी सवार होकर मिश्रौलिया की ओर भाग गये. शोर होने पर लोग जुट गये. अपराधी को देखने पर पहचान सकते हैं. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है