पति को जहर खिलाकर हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी

थाना के सुरौली निवासी अशोक राय की मौत मामले में मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:08 PM

विभूतिपुर : थाना के सुरौली निवासी अशोक राय की मौत मामले में मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति को जहर खिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए डुमरिया निवासी दिलीप कुमार एवं दामोदरपुर निवासी संजय महतो को नामजद किया है. वहीं कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया है. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह पति और परिवार के लोगों के साथ दरवाजे पर बैठी थी. तभी दिलीप कुमार एवं संजय महतो बाइक से घर पर आये. लड़की मिलने की बात बताकर समझौता करने के लिए पति को अपने साथ ले गये. दोपहर में बेहोशी की हालत में गिरते-पड़ते उसका पति घर पहुंचा. बताया कि दोनों आरोपित व्यक्तिों ने अज्ञात सहयोगी के साथ उसे जबरदस्ती जहर पिला दिया है. जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से दलसिंहसराय के निजी अस्पताल ले जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि पति ने पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसकी रंजिश से उसकी हत्या जहर खिलाकर कर दी गयी है. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version