मुखिया के भाई की हत्या मामले में प्राथमिकी की हुई दर्ज
थाना क्षेत्र के शिउरा पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार चौधरी के भाई आमोद कुमार चौधरी की हत्या मामले में मृतक की पत्नी माधुरी देवी के आवेदन प प्राथमिक दर्ज की गयी
शाहपुर पटोरी. थाना क्षेत्र के शिउरा पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार चौधरी के भाई आमोद कुमार चौधरी की हत्या मामले में मृतक की पत्नी माधुरी देवी के आवेदन प प्राथमिक दर्ज की गयी. उन्होंने अपने चचेरे ससुर उमेश चौधरी व उनके सहयोगी थाना क्षेत्र के दक्षिणी धमौन निवासी रोशन कुमार व अन्य को आरोपित किया है.आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उनके चचेरे ससुर अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करते हैं. उनका और मेरा घर एक ही आंगन में है. शराब कारोबार के कारण उनके यहां रोशन कुमार एवं अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जिसका विरोध पति करते थे. उन लोगों ने जान मारने की धमकी दी थी. उन्होंने अपने चचेरे ससुर व उनके सहयोगियों को आरोपित किया है. पिछले दिनों अपराधियों ने मुखिया के भाई आमोद कुमार चौधरी की हत्या कर घर के बगल में शव को रख दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है