शाहपुरा चौक जाम करने वाले 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक पर गत 22 मई को अशोक राय के शव के साथ सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कराने, पुलिस के साथ गालीगलौज, अभद्र तरीके से व्यवहार करने व चार से पांच घंटे तक यातायात बाधित करने के आरोप में 14 लोगों को नामजद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:16 PM

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक पर गत 22 मई को अशोक राय के शव के साथ सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कराने, पुलिस के साथ गालीगलौज, अभद्र तरीके से व्यवहार करने व चार से पांच घंटे तक यातायात बाधित करने के आरोप में 14 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं 50 से 60 और ज्ञात के खिलाफ विभूतिपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कराते हुए थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि 22 में को सूचना मिली कि सुरौली के अशोक राय स्वयं जहर लिया है. जिसकी इलाज के दौरान दलसिंहसराय के निजी अस्पताल में मौत हो गयी. जिसके सत्यापन के लिए दलबल के साथ पहुंचे अपर थानाध्यक्ष संगीता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर पहुंचे. वहां से पोस्टमार्टम के लिए कागजात तैयार करना प्रारंभ किया. इस समय कुछ असामाजिक लोग शव को गांव लेकर चले गये. पुनः अपर थानाध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई थी. मृतक के शव को लेकर शाहपुर चौक मुख्य पथ को जाम कर दिया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी देते हुए जाम स्थल पर पहुंचने पर देखा कि भोला प्रसाद महतो, रामविलास महतो, शिवजी महतो, नरेश यादव, सुरेश यादव, रोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, प्रदीप महतो, रंजन यादव, चंदन यादव, रमेश कुमार, विकास यादव, मंटून कुमार सहित 50-60 अज्ञात लोग अशोक महतो के शव को बीच सड़क पर रखकर आवागमन बाधित कर रखा है. प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. इस बीच अपर थानाध्यक्ष एवं पुअनि भगत प्रसाद यादव व अनुमंडल अंतर्गत कई थानाें के पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझाबुझा कर शांत करने का प्रयास किया. लेकिन लोग पुलिस प्रशासन से उलझ गये. गालीगलौज, हो-हंगामा करने लगे. महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. लगभग पांच घंटे यातायात बाधित रहा. काफी समझाने के बाद लोग शव को पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version