FIR registered against seven people for electricity theft उजियारपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत अधीक्षण अभियंता दिवाकर लाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें सात लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये. विभागीय जेई मुकुंद मोहन दास ने सभी के विरुद्ध उजियारपुर थाना में बिजली चोरी कर विभाग का राजस्व क्षति करने का केस दर्ज कराया है. इस मामले में जिन लोगों को आरोपित किया गया है उसमें लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड 2 निवासी घुरन सहनी की पत्नी शोभा देवी, मालती के सुबोध मिश्रा के पुत्र ध्रुव कुमार, रामभरोस पंडित के पुत्र कैलाश पंडित, राम गुलाम साह के पुत्र दयाशंकर साह एवं सुरेश प्रसाद साह, गया सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह व गावपुर योगी चौक के जुगेश्वर चौरसिया के पुत्र रामचंद्र चौरसिया शामिल हैं. मामला दर्ज होने के साथ ही एसआई राजीव रंजन अनुसंधान में जुट गये हैं. छापेमारी टीम में अधीक्षण अभियंता के अलावा सहायक विद्युत अभियंता अबू खालिद अल मोहम्मद, लाइन मैन मो. महफूज आलम, मीरा कुमारी, मानव बल अंजनी कुमार मिश्रा, रविशंकर कुमार रवि, सतीश कुमार शामिल थे.
वारंटी को भेजा गया जेल
Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा पंचायत के एक वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस में जेल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि अजीमुद्दीन के बेटे परवेज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. वह पुराने मामले का वारंटी था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है