हथियार छोड़कर पुलिस के कब्जे से फरार वार्ड पार्षद के पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
हथियार छोड़कर पुलिस गिरफ्त से फरार हुए मो अमजद के पुत्र आरिफ उर्फ शिबू के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.
समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर वार्ड 27 में बुधवार को छापेमारी के दौरान हथियार छोड़कर पुलिस गिरफ्त से फरार हुए मो अमजद के पुत्र आरिफ उर्फ शिबू के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. साथ ही, दर्ज प्राथमिकी में आरोपित को पुलिस के कब्जे से भगाने में सहयोग करने वाले अज्ञात कुछ लोगों को भी शामिल किया गया है. पुलिस ने आरोपित के पास से बरामद हथियार को जब्त कर लिया और उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपित आरिफ उर्फ शिबू स्थानीय नगर निगम के वार्ड 27 के वार्ड पार्षद का पति बताया गया है. अनुसंधानकर्ता जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर हॉक्स टीम के द्वारा सूचना मिली की धर्मपुर वार्ड 27 में एक व्यक्ति अपने पास अवैध हथियार रखा है. जब हॉक्स टीम उक्त स्थल पर पहुंची, तो वहां आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित थी. पुलिस कर्मियों ने पिस्टल के साथ आरोपित आरिफ उर्फ शिबू को रंगेहाथ पकड़ लिया था. इस क्रम में आरोपित पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने लगा और बल प्रयोग करते हुए हथियार छोड़कर पुलिस के कब्जे से फरार हो गया. इस दौरान वहां कुछ लोगों ने आरोपित को पुलिस के कब्जे से भागने में सहयोग भी किया. पुलिस टीम ने विधिवत कार्रवाई करते हुए बरामद हथियार को जब्त कर लिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के माध्यम से आरोपित को पुलिस के कब्जे से भगाने में सहयोग करने वाले की पहचान की जा रही है. इस मामले में फरार आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार करने तथा अज्ञात कुछ लोगाें पर आरोपित को पुलिस के कब्जे से भगाने में सहयोग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है