16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के मामले में आधे दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज

पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पिलाने से हुई मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

शाहपुर पटोरी . पटोरी थाना क्षेत्र के चकसलेम स्थित वार्ड नंबर नौ में पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पिलाने से हुई मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिकी मृतक के पिता ने पटोरी थाना में दर्ज कराई है. पिता सुखदेव पासवान के द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले नवीन कुमार सिंह का पुत्र बादल कुमार 27 अगस्त की शाम घर पर आया और मोनू को बुलाकर ले गया. कुछ समय बाद मोनू वापस घर आया और उसने बताया कि प्रिया देवी का पुत्र बादल उसे घर पर बुलाकर ले गया था. घर पर पहले से ही बादल की मां प्रिया देवी, मोहन पासवान का पुत्र ऋतिक कुमार, हसनपुर सूरत निवासी जयप्रकाश दास का पुत्र नीतीश कुमार, लाला सहनी का पुत्र मनीष कुमार, बादल का भाई दीपक कुमार उर्फ छोटू मौजूद था. उन सभी के सामने बादल ने अपने घर में ही उसे कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ मारपीट की. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो सुखदेव पासवान ने अपने पुत्र मोनू को पटोरी के एक नर्सिंग होम में ले गये. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. फिर उसे जंदाहा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. 28 अगस्त की अहले सुबह 4 बजे मोनू की मौत हो गई है. इस मामले में शराब के धंधेबाज प्रिया देवी, उसका पुत्र बादल व दीपक, ऋतिक, नितेश एवं मनीष को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसमें से पहले से दो गिरफ्तार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें