Samastipur News, FIR registered in murder case of young man : शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के जेठमारा गांव निवासी नथुनी राय के पुत्र संजीत कुमार उर्फ मंटा 23 की हत्या मामले में मृतक के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में रिंकु देवी सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि नौ अक्टूबर की रात संजीत गाड़ी लेकर गया था. 10 अक्टूबर की रात तक नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई. इसी बीच सूचना मिली कि एक शव मिला है. रिंकू देवी के घर में, वहां जाने के बाद देखा कि चौकी के नीचे शव पड़ा था. प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि रिंकू देवी द्वारा साजिश पूर्ण तरीके से बुलाया गया. अभियुक्तों के द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई और चौकी के नीचे घर में शव को छुपा दिया गया था. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के विशुनपुर पहाड़पुर निवासी परमहंस पासवान के घर से जठमारा गांव निवासी नथुनी राय के पुत्र संजीत कुमार का शव बरामद किया गया था.
FIR registered in murder case of young man नथनी राय का पुत्र संजीत पेशे से ड्राइवर था.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव को कब्जे में ले लिया था. घटना से आक्रोशित लोगों ने युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाकर चंदन चौक के निकट सड़क को जाम कर दिया था. थाना अध्यक्ष के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया था. इस मामले में पुलिस ने परमहंस की पत्नी रिंकू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. नथनी राय का पुत्र संजीत पेशे से ड्राइवर था. बुधवार की सुबह वह अपने घर से निकला था. गुरुवार की रात उसके परिवार के सदस्यों को जानकारी मिली थी कि संजीत का शव बिशनपुर पहाड़पुर निवासी परमहंस पासवान के घर में पड़ी हुई है. पुलिस ने परमहंस पासवान के घर के अंदर चौकी के नीचे से संजीत का शव बरामद किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है