टेंट व्यवसायी हत्या कांड में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के माधोपुर गांववासी रामसागर राय के पुत्र सह टेंट व्यवसायी संजय कुमार राय हत्या कांड में अज्ञात अपराधियों पर हत्या की मुकदमा थाने में दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:58 PM

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के माधोपुर गांववासी रामसागर राय के पुत्र सह टेंट व्यवसायी संजय कुमार राय हत्या कांड में अज्ञात अपराधियों पर हत्या की मुकदमा थाने में दर्ज की गई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि संजय कुमार राय की पत्नी रेखा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार की देर शाम किसी ने उनके पति के मोबाइल पर फोन और बुलाया जो रात्रि तक वो घर नहीं लौटे. वहीं, बार- बार उनके मोबाइल पर फोन करने पर घंटी, तो बजती रही परंतु उधर से कोई जवाब नहीं मिला. सुबह में घर के बगल स्थित रेलवे पटरी किनारे उनकी क्षत-विक्षत लाश मिली. इन्होंने किसी अज्ञात अपराधी द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर शव को फेंक देने की बात कही है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच के लिए अपर थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार को सौंपी गई है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का पटापेक्ष हो जायेगा. बताते चलें कि विगत रविवार की सुबह समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड पर माधोपुर गुमटी से आगे ट्रैक किनारे उक्त व्यवसायी का क्षत-विक्षत लाश मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर पुलिस इंस्पेक्टर व डीएसपी ने घटनास्थल की खुद जांच की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version