पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज, आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजा
चकमहेसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के श्रीनाथपारण गांव में छापेमारी की. इसमें अशोक सहनी के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया.
कल्याणपुर : चकमहेसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के श्रीनाथपारण गांव में छापेमारी की. इसमें अशोक सहनी के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया. उस पर पूर्व से नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने का आरोप है. इस मामले में युवक की तलाश पुलिस को थी. थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही थाने से अवर निरीक्षक रामनाथ राय सहित बल को भेजा गया. गिरफ्तार किये गये आरोपी की तलाश पुलिस को थी. शनिवार को जेल भेजा गया. दूसरी ओर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर की गई छापेमारी में चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं अपर थानाध्यक्ष दीपक झा के नेतृत्व में 20011 व 20013 के बीच के मामलों के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों में केशोपट्टी गांव के परमेश्वर सदा, मनोज सदा, मिर्जापुर गांव सुजीत कुमार व गोपालपुर गांव के भुट्टापाल शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है