शाहपुर पटोरी : प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में सोमवार की मध्य रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसमें भवन में रखे सामान जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में लगभग तीस लाख रुपये के सामान जलकर राख होने का अनुमान है. कौशल केंद्र के कर्मियों ने बताया कि इस अगलगी में कंप्यूटर, मोबाइल, बैटरी, इन्वर्टर सहित सभी फर्नीचर के सामान जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार कौशल विकास केंद्र में अचानक आग लग गई. घटना के वक्त मौजूद नाइट गार्ड ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाकर निकला और घटना की सूचना अपने कर्मियों को दी. कर्मियों द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है