गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला

स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर देवपार गांव वार्ड 2 स्थित हुसैन मंजिल नामक मकान के एक कमरा में बनाये गये गोदाम में गुरुवार को आग लग गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:13 PM

पूसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर देवपार गांव वार्ड 2 स्थित हुसैन मंजिल नामक मकान के एक कमरा में बनाये गये गोदाम में गुरुवार को आग लग गई. जब इसकी जानकारी ग्रामीण को हुई तो लोगों की भीड़ लग गया. स्थानीय लोगों ने घर मालिक की पहचान वार्ड 2 के मो. जाहिद हुसैन बताया. ग्रामीणों का कहना था कि जाहिद हुसैन चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल से जुड़े समान के दुकान सैदपुर में चलाते हैं. उनका पुत्र मो. दानिश हुसैन ने बताया कि गोदाम में रखा गया. चार पहिया व दुपहिया वाहन के गाड़ी पार्ट्स क़रीब चार लाख कीमत का जल कर राख हो गया है. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाना के दमकल गाड़ी को दिया। दमकल गाड़ी के कर्मी मो दिलजान एवं बिंदेश्वर ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. वहीं ग्रामीण विकास कुमार ने साहस का परिचय देते हुए आग पर काबू पाने में सहयोग की। इसकी सूचना स्थानीय अंचलाधिकारी को लोगों ने दिया, मौके पर मो इस्तेखार, सरपंच मनीष कुमार, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष मो फरमान, पूर्व सरपंच मो असगर अली, मो शकील, मो नरूल्ला , मो अनवर, मो इमामुल हक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version