21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन दस्ता ने मॉक ड्रिल कर आग पर काबू पाने का तरीका बताया

अग्निशमन दस्ता के द्वारा मंगलवार को शहर के मेडिकाना हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल किया गया.

समस्तीपुर : अग्निशमन दस्ता के द्वारा मंगलवार को शहर के मेडिकाना हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिक को देखकर लोगों को लगा कि अस्पताल में अग्निकांड की घटना हो गयी है. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी. रास्ते से गुजर लोग भी ठहर गये. सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी. हर कोई एक दूसरे से यही पूछ रहे कि अस्पताल में आग लग गयी है. लेकिन, अगले ही पल लोगों को माजरा समझ में आ गया. अस्पताल के परिसर में विभिन्न तरह के लगने वाले आग को पलभर में बुझाकर लोगों को आग पर काबू पाने की तरकीब बताया गया. बड़े बिल्डिंग में लगे आग को बुझाने का रिहर्सल करके बताया गया. वहीं अग्निकांड के दौरान फंसे लोगों को निकालने, अग्निकांड के दौरान जख्मी और बेहोश लोगों को बाहर निकालने के तरीकों को प्रायोगिक रूप से बताया गया. जख्मी को प्राथमिक उपचार किस तरह किया जाये इसके बारे में बताया गया. सभी पहलुओं पर भौतिक रूप से मॉकड्रिल कर बताया गया. कार्यक्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी मो. एहतेशाम अली, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी दलसिंहसराय मोहन राय, अग्निचालक हर्षवर्धन कुमार भारती, पंकज कुमार, अजीत कुमार, भानु चौहान, मिन्टु कुमार, अभय कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अग्निक संजीव चौधरी, श्रीराम कुमार, राहुल कुमार, राममूर्ति कुमार, सोनु कुमार, शिवानी कुमारी, विभा कुमारी, अमरजीत कुमार, नवीन कुमार, रमेश चंद्र पासवान, विनोद मंडल, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, काजल कुमारी, अरुण कुमार, मनोज कुमार पासवान आदि मौजूद थे.

इसरो भ्रमण कार्यक्रम में बेंगलुरु जायेंगे दो छात्र

समस्तीपुर : इसरो भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के दो छात्र बेंगलुरु जायेंगे. बता दें कि इस बारे में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान को निर्देशित किया है. कहा गया है कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी इसरो के बेंगलुरु केंद्र का भ्रमण कर अंतरिक्ष की दुनिया के बारे में जानेंगे. इसके तहत जिले से कम से कम दो छात्रों का चयन किया जाना है. भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाते हुए क्षेत्र में अनुसंधान के लिए प्रेरित करना है. जिला स्तर पर नौवीं की वार्षिक परीक्षा और दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं का चयन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें