विभूतिपुर में अलग-अलग जगहों पर लगी आग
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पंडित टोल टभका वार्ड 8 में भूसा एवं 15 कट्ठा खेत में लगी गेहूं ढ़ेर में एवं खास टभका उत्तर पंचायत के वार्ड चार स्थित बांसवाड़ी में बुधवार को आग लग गई. इ
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पंडित टोल टभका वार्ड 8 में भूसा एवं 15 कट्ठा खेत में लगी गेहूं ढ़ेर में एवं खास टभका उत्तर पंचायत के वार्ड चार स्थित बांसवाड़ी में बुधवार को आग लग गई. इससे काफी नुकसान हुआ है. इस संबंध में अग्निशमन वाहन के चालक सद्दाम हुसैन ने बताया कि आग लगने की जानकारी होने पर अग्निक अफसाना खातून के साथ दोनों जगहों पर बारी-बारी से आग को बुझा दिया गया. इससे बगल के किसानों के फसल को नुकसान होने से बचा लिया गया है. इसके अलावा कल्याणपुर वार्ड एक में भी आग लगने की सूचना मिली. जहां जाने के दौरान रास्ते में लोगों द्वारा खुद आग बुझा देने की सूचना मिली. जहां से वापस हो गये. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी तरह की अगलगी की घटना होती है तो इसकी तुरंत सूचना विभूतिपुर थाना को दें. ताकि समय से इस पर काबू पाया जा सके. साथ ही खाना बनाने के बाद आग को अच्छी तरह चूल्हे में बुझा देने, यत्रतत्र बीड़ी-सिगरेट नहीं फेंकने, बच्चे लोगों को दिया सलाई नहीं देने का आग्रह किया है.