घर में लगी आग, खेती के लिए रखा बीज जलकर राख

थाना क्षेत्र के महम्मदपुर देवपार गांव के वार्ड 3 में अचानक शुक्रवार को आग लग गयी. जिसकी खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:43 PM

पूसा : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर देवपार गांव के वार्ड 3 में अचानक शुक्रवार को आग लग गयी. जिसकी खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मकान मालिक की पहचान महेंद्र राय के रुप में बतायी है. लोगों ने कहा कि मकान में रह रहे उनके दो पुत्र विक्रम कुमार व दीपक कुमार के घर में रखे सामान जलकर राख हो गये. पीड़ित विक्रम कुमार ने बताया कि खेती करने के लिए रखे हल्दी के बीज व उर्वरक सहित खाने के लिए रखे गेहूं, मक्का, कपड़ा, बिछावन व नगदी करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाना को दी लेकिन दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पायी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर गुड्डू कुमार सहित अन्य लोगों ने आग बुझाने में साहस का परिचय दिया. बताते चलें कि इनदिनों थोड़ी सी लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. इसलिए घर में सुबह-सवेरे ही बर्तनों में पानी भरकर रख लेना चाहिए. साथ ही विद्युत उपकरणों में शॉर्ट सर्किट का गहनता से ख्याल रखना चाहिए. इसके साथ ही खाना बनाने के समय भी लोगों को सावधानियों का पालन करना चाहिए. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर लगातार विभागीय कर्मियों के द्वारा सुरक्षा मानकों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. जिससे लोगों की गाढी कमाई पलक झपकते ही खाक में तब्दील हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version