अग्निशमन विभाग ने मनाया अग्निशमन सेवा सप्ताह
दलसिंहसराय : शहर के संत जोसफ पब्लिक स्कूल में सोमवार को अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया.
दलसिंहसराय : शहर के संत जोसफ पब्लिक स्कूल में सोमवार को अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. प्राचार्य उदय कुमार, राकेश रंजन, नीरज झा व गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में छात्रों ने विद्यालय से लोगों को जागरूक करने को लेकर रैली निकाली. विभागीयकर्मियों ने बताया कि यह 20 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान आग से बचने के उपाय, तेज हवा में खाना नहीं बनाने, रसोई में पानी भर कर रखने, सुली जगहों पर बीड़ी-सिगरेट पीकर न फेंकने, सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने सहित कई तरीके छात्रों को बताये. वहीं मॉक ड्रिल कराकर जागरुक किया गया. हसनपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय हसनपुर रोड में हसनपुर थाना के अग्निशामक दल के कृतवंत कुमार ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से सुरक्षा एवं सावधानियां को विस्तारपूर्वक बताया. गैस सिलेंडर से आग, झुग्गी झोपड़ी की आग, बिजली से आग के बचाव के विषय पर विस्तार से शिक्षकों व छात्रों को जानकारी दी. मॉक ड्रिल में विद्यालय के शिक्षक, छात्र व रसोइया ने भी अगलगी से बचाव की जानकारी लेते हुए इससे संबंधित प्रश्न पूछे. जागरूकता से का संबंधी पंपलेट का भी वितरण किया गया. मौके पर एचएम शिवजी मिश्रा, कृतवंत कुमार, कामेश्वर पासवान, माखन झा, दीपक चौधरी, सुनीता देवी, रौशन जहां, रंजन दास, रंजना कुमारी, सुरैया खातून, नूतन, लवली, गुड़िया रानी आदि मौजूद थे.